Mira Bai Chanu Biography In Hindi (मीरा बाई चानू जीवन परिचय )

Mira Bai Chanu Biography In Hindi

Last Updated on September 13, 2022 by sahil mirza

Mira Bai Chanu Biography In Hindi

मीरा बाई चानू जीवन परिचय  (Mirabai Chanu Biography )

मणिपूर में जन्मी मीरा बाई चानू,( mira bai chanu) का जन्म 8 अगस्त 1994 में हुआ !यह अब Age 28 बर्ष की है !भारत को कोमन बेल्थ गेम में बेट लिफ्टिंग में  गोल्ड मेडल जीत कर पूरे भारत को  गोरबंबित किया है। इसी के साथ राष्ट्रमंडल खेल का रिकॉड भी अपने नाम किया है। पर ये सफर इतना आसान नहीं था। मीरा बाई चानू का जन्म एक बहुत ही गरीब परिवार में हुआ।
 
मीरा बाई चानू ने अपनी कड़ी मेहनत से असंभव को संभव करके दिखाया। मणि पुर में जन्मी मीरा बाई चानू का बचपन अभाव में बीता। परिवार के लिए भर पेट खाना मिल पाना बड़ी बात थी, मेहनत मजदूरी करके किसी तरह परिवार का गुजरा चल रहा था। उस समय बेट लिफ्टिंग में कुंज रानी की बड़ी ही चरचा थी, दरसल कुंज रानी भी मणि पुर कि है। छू रानी के किस्से सुने ही बड़ी हुई एक बार मीरा बाई चानू के पिता किसी काम से शहर गए, मीरा बाई चानू इनके साथ थीं। बहा पर बेट लिफ्टिंग की प्रतियोगिता चल रही थी| मीरा बाई चानू ने महिलाओं को बेट लिफ्टिंग करते देखा।

मीरा बाई चानू चौक गई ,की इतना वजन कोई महिला कैसे uta sakti है। तभी किसी महिला ने इनकी तरफ इशारा करते हुए ,बताया की यह कुंज रानी हैं। मीरा बाई चानू ने अपने पिता से पूछा की में भी बेट लिफ्टिंग कर सकती हूं, तो पिता मीरा बाई चानू की बात सुनकर हस पड़े ।लेकिन जब मीरा बाई चानू ने ज्यादा जिद की तो उनके पिता ने कहा चलो एक मौका दिया जाए। गांव से 7 किलो मीटर दूर एक ट्रेनिग सेंटर था बही 2007 में मीरा बाई चानू की ट्रेनिंग शुरू हुई।

 मीराबाई चानू Wiki / Bio  Mira Bai Chanu Biography In Hindi

पूरा नाम   सैखोम मीराबाई चानू
जन्म  8 अगस्त 1994
आयु Age  28 वर्ष 2022 तक
जन्म स्थान  नोंगपोक काकचिंग , मणिपुर भारत
ऊंचाई Height   5feet  (152cm)
वजन weight  49kg
राष्ट्रीयता   भारतीय
धर्म  हिंदू
 पिता का नाम सैखोम कृति मीटेई
मां का नाम  सैखोम ओगाबी तोंबी लीमा
भाई का नाम  सैखोम सनातोम्बा मैंतेई
बहन का नाम  सैखोम रंगीता,  सैखोम साया
खेल  भारोत्तोलन
श्रेणी  49 किग्रा
वैवाहिक स्थिति  अविवाहित
पदक

  2020 टोक्यो ओलंपिक रजत पदक

2020 राष्ट्रमंडल खेल कांस्य पदक

2017 एशियाई चैंपियनशिप स्वर्ण 

 2018 राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप स्वर्ण पदक

2014 राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप ग्लास्गो रजत पदक

 

इसे भी पढ़े Sachin Tendulkar Biography In Hindi (सचिन तेंदुलकर जीवन परिचय)

 मीराबाई चानू के माता पिता(mirabai chanu parents) Mira Bai Chanu Biography In Hindi

मीराबाई चानू का जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था। यह खुद भी हिंदू  देवी देवताओं की पूजा करती हैं। जब इनका जन्म हुआ था। तब इनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय थी । 
 
इनके पिता का नाम सैखोम कृति मीटेई है जो लोक निर्माण विभाग में कर्मचारी हैं। और इनकी मां का नाम सैखोम ओगाबी तोंबी लीमा है। और इनकी मां एक दुकानदार हैं। जो मीराबाई के जन्म के समय एक छोटी सी दुकान चलाया करती थी।

मीराबाई चानू की शिक्षा(Mirabai Chanu education)

मीराबाई चानू ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा की शुरुआत नोंगपोक काकचींग इंफाल ईस्ट मणिपुर से की। उनकी शिक्षा के बारे में अधिक जानकारी नहीं है। पर इनकी शिक्षा के बारे में इतना ज्ञात है। कि उन्होंने बी.ए में स्नातक किया है।
 

मीरा बाई चानू की ट्रेनिग(mira bai chanu trening)

जब मीरा बाई चानू,(mira bai chanu) की ट्रेनिग सुरु हुई , तब मीरा बाई चानू के कोच ने dait प्रोटीन सुरु करने को कहा, तो इनको बहुत मुसीबतों का सामना करना पड़ा, मीरा बाई चानू के माता पिता इतने गरीब थे ,की बह पोर्टीन डाइट नही दे सकते थे, लेकिन इनकी माता ने सब कुछ सहन करते हुए इनकी ट्रेनिग चालू रखी।Mira Bai Chanu Biography In Hindi

 
करियर की शुरुआत( career)
मीरा बाई चानू(mira bai chanu) की करियर की शुरूआत, 2012 में जूनियर आसियान गेम में कास्य पदक जीत कर हुई। फिर 2013 में इसी में गोल्ड मेडल जीता, फिर 2014 में सिल्वर मेडल जीत कर पूरे देश में अपना नाम रौशन किया ।इसके बाद 2016 में इन्हे हार का सामना करना पड़ा , हारने के बाद मीरा बाई चानू एक दम टूट सी गई, तब इनके कोच ने इन्हे फिर से मोटिवेट किया ,और 2018 में इन्हे राष्ट्रपति के द्वारा राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया,और उसी साल इन्हे पदम श्री से भी सम्मानित किया गया,Mira Bai Chanu Biography In Hindi
 मीराबाई चानू की नौकरी (Mirabai Chanu job)
मीराबाई चानू एक भारतीय रेलवे कर्मचारी हैं। 2020 टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद। पूर्वोत्तर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन्हे 2 करोड रुपए और पदोन्नति करने की घोषणा की।
 
इसके अलावा जब इन्होंने रजत पदक जीता । तब मणिपुर के मुख्यमंत्री एन वीरेन सिंह ने। रेलवे में नौकरी छोड़ने और मणिपुर पुलिस विभाग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त करने की घोषणा की और उसके साथ ही 1 करोड़ रुपए देने का भी वादा किया
 
 
टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympics)

मीरा बाई चानू(mira bai chanu )ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत कर! पूरे भारत देश का नाम ऊंचा किया! इन्हो ने पहले राउंड में 87 kg! फिर क्लिनो जेक में115 kg! और टोटल 202 kg बेट लिफ्ट किया! और सिल्वर मेडल जीत लिया1 इनकी जीत का इनके गांव बालो इनके पड़ोसी बल्कि पूरे भारत ने जीत का जसन मनाया! इसी तरह मीरा बाई चानू पूरे देश का नाम ऊंचा करती रहे।

 मीराबाई जानू विश्व रिकॉर्ड(Mirabai Chanu world record)
मीराबाई चानू ने महिलाओं की 49 किग्रा में 2021 एशियाई भारत्तोलन चैंपियनशिप में 119 किग्रा वजन उठाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। 49 किग्रा महिलाओं की श्रेणी में अभी तक इतना वजन किसी भी महिला द्वारा नहीं उठाया गया है। जिसके चलते इनका यह नया विश्व रिकॉर्ड बन गया।
 मीराबाई चानू की कुल संपत्ति(Mirabai Chanu net worth)
मीराबाई चानू की विकिपडिया और गूगल रिसर्च के अनुसार उनकी कुल संपत्ति लगभग $6 मिलियन डॉलर है। हर भारतीय रुपए में लगभग 40 करोड़ के करीब है।
 
2020 में जब इन्होंने टोल की ओलंपिक में रजत पदक जीता तब इन्हें। Byju’s की तरफ से 1 करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया गया। और भारत सरकार की ओर से 50 लाख, मणिपुर सरकार की ओर से 1 करोड़ ,रेल मंत्रालय की तरफ से 2 करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया गया।
 
 

Follw us : Instagram
Spread the love