Mohammed Siraj Net Worth,Age,Biography In Hindi(मोहम्मद सिराज जीवनी)

Mohammed Siraj Net Worth,Age,Biography In Hindi(मोहम्मद सिराज जीवनी)

Last Updated on September 13, 2022 by sahil mirza

                                                                               Mohammed Siraj Net Worth

 
दोस्तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं। Mohammad siraj के बारे में ।लोग कहते ही की। मंजिल उन्ही को मिलती हैं! जिनके सपनों में जान होती हैं। पंखों से कुछ नहीं होता हौसला से उड़ान होती हैं।
आज के दौर में भारतीय क्रिकेट टीम में  एक उभरते हुए सितारे का नाम भी जुड़ गया है!  Mohammad siraj भारतीय टीम में  एक अच्छे फास्ट गेंदबाज हैं ।

मोहम्मद सिराज का जन्म ( Birth of Mohammad Siraj)

मोहम्मद सिराज का जन्म  13 मार्च 1994  को हैदराबाद के एक बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था।यह अब Age 28 बर्ष के हो चुके है ! mohammad siraj के पिता का नाम मोहम्मद घोष था! जोकि हैदराबाद शहर में एक ऑटो रिक्शा चलाने का काम करते थे। और इनकी माता का नाम शबाना बेगम है! जोकि लोगो के घर में जाकर नौकरानी का काम करती थी!  मोहम्मद सिराज के एक बड़े भाई मोहम्मद इस्माईल भी ही जोकि एक सॉफ्ट बीयर इंजिनियर है।

मोहम्मद सिराज Wiki / Bio Mohammed Siraj Net Worth

पूरा नाम  मोहम्मद सिराज
जन्म  23 मार्च 1994
आयु Age   28 वर्ष 2022 तक
जन्म स्थान  हैदराबाद 
ऊंचाई Height  5feet 10 inch (175cm)
वजन Weight  65kg
पिता का नाम  मोहम्मद घोष
मां का नाम  शबाना बेगम
पेशा  क्रिकेटर
भूमिका  गेंदबाज
बॉलिंग स्थिति  दाएं हाथ के मध्यम गेंदबाज
शैक्षिक योग्यता  कक्षा 12 तक
स्कूल  सफा जूनियर कॉलेज नामपल्ली हैदराबाद
राष्ट्रीयता  भारतीय
धर्म  इस्लाम
2022 IPL टीम  रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु 

इसे भी पढ़े Sachin Tendulkar Biography In Hindi (सचिन तेंदुलकर जीवन परिचय)

 मोहम्मद सिराज की शिक्षा(Mohammed Siraj education) Mohammed Siraj Net Worth

मोहम्मद सिराज ने सिर्फ कक्षा 12 तक की शिक्षा को ग्रहण किया है। जिन्होंने अपना सारा समय क्रिकेट को दिया । जिसके कारण  कक्षा 12 से आगे की पढ़ाई नहीं कर सके।
 
इन्होंने अपनी शिक्षा की शुरुआत गृह नगर हैदराबाद तेलंगाना से की । और सफा जूनियर कॉलेज नामपल्ली हैदराबाद से कक्षा 12 तक की शिक्षा को ग्रहण किया। यह ज्यादा शिक्षा को ग्रहण करने में असफल रहे। लेकिन यह क्रिकेट के करियर में बहुत सफल हुए हैं। यह भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हैं ।

मोहम्मद सिराज का प्रारंभिक जीवन (Early life) 

जब मोहम्मद सिराज भारतीय टीम में नही खेला करते थे! तब उनके घर का मुख्य इनकम का श्रोत उनके पिता ऑटो रिक्शा चला के ही लाते थे। उनके घर की हालत बहुत ही खराब थी! जब तक मोहम्मद सिराज का परिवार हैदराबाद के छोटे से बंजारा हिल्स के एक छोटे से मकान में किराए पर रहते थे। मोहम्मद सिराज का बचपन इसी छोटे से मकान में गुजरा मोहम्मद सिराज को क्रिकेट खेलने का शौक बचपन से ही था।

  सिराज क्रिकेट खेलने के चक्कर में अपने क्लास को छोड़ कर चले जाते थे! इसी कारण उनका रिजल्ट भी कभी कभी काफी खराब आता था।  हालाकि उनके भाई को इनके टैलेंट के बारे में पता था। और बो उनको सपोर्ट भी करते थे। मोहम्मद सिराज की पढ़ाई हैदराबाद के साफा जूनियर स्कूल से ही की थी। मोहम्मद सिराज केबल कच्छा 12 तक पढ़े हैं।Mohammed Siraj Net Worth

मोहम्मद सिराज का करियर (career)

मोहम्मद सिराज के करियर की शुरूआत ! 2015 में  मोहम्मद सिराज को हैदराबाद के चार मीनार क्रिकेट क्लब को ज्वाइन करने का मौका मिला। और उन्होंने काफी मेहनत की  उनकी मेहनत रंग लाई 15 नवम्बर 2015 को हैदराबाद के( radji ट्रॉफी) में खेलने का मौका मिला! पहला सीजन तो उनके लिए कुछ खास नहीं रहा! लेकिन दूसरा सीजन 2016 में 16 मैच खेल कर 41 बिकट लेकर , हैदराबाद के  विकट टेक
में में उनकी गिनती होने लगी ।
 
इस परफार्मेंस को देखते हुए , ipl ke selectro की उन पर नजर पड़ी । 2017 में हैदराबाद की आईपीएल टीम  में  2 करोड 60 लाख में उनको खरीद लिया गया। आईपीएल में 6 मैच खेल कर 10  विकट लेकर सब को चौका दिया ।
 मोहम्मद सिराज IPL career
मोहम्मद सिराज को पहली बार 2017 आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी की सूची में जोड़ा गया। जिसमें सनराइज हैदराबाद ने 2.6 करोड़ में पहली बार इनको खरीदा।
2017 में इनको 6 मैच खेलने का मौका मिला। और 6 मैच खेलकर कुल 10 विकेट लेकर सभी को चौंका दिया।
2018 में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु द्वारा इनको 2.6 करोड़ में खरीदा । 
2018 में 11 मैच खेले जिसमें इन्हें 41 ओवरों फेंके और 11 विकेट मिले।
2019 में 9 मैच खेल कर 7 विकेट लिए।
2020 में 9 मैच खेले और कुल 11 विकेट लिए और 2020 में लगातार दो बार मेडन ओवर फेंकने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।
2021 में 15 मैच खेले जिसमें इनको 11 विकेट मिले।
2022 में एक बार फिर से रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु द्वारा आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी में । मोहम्मद सिराज को 7 करोड रुपए में खरीदा गया। जिसमें उन्होंने अभी तक 10 मैच में 8 विकेट ले चुके हैं।
 
मोहम्मद सिराज का अंतराष्ट्रीय करियर (International career)

अंतराष्ट्रीय करियर कि बात करे ! तो मोहम्मद सिराज को ! न्यूजीलैंड के , खिलाफ t 20 खेलने का मौका 2017 को मिला । इसके बाद वनडे मैच15 जनवरी 2019 को ! अपना पहला मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला । टेस्ट मैच की बात करे तो 2020,_21 को मोहम्मद सिराज को ! आस्ट्रेलिया दौरे पर जाने का मौका मिला! टैस्ट क्रिकेट में मोहम्मद सिराज ने अपनी बोलिंग से सभी को चौका दिया। इस बीच उनके पिता का निधन हो गया।

यह समय उनके लिए बहुत ही खराब समय था ! अगर bo चाहते तो ! मैच छोड़  कर , वापस आ सकते थे । लेकिन बो वापस नहीं आए । और इसी तरह बो आज भी टीम में अपनी जगह बनाए हुए हैं।       Mohammed Siraj Net Worth

 मोहम्मद सिराज की पत्नी(Mohammed Siraj wife)
मोहम्मद सिराज अभी अविवाहित हैं। इनसे एक इंटरव्यू में पूछा गया। कि वह क्या किसी लड़की को डेट कर रहे हैं। तुम हमें सिराज ने इसका खंडन करते हुए कहा। फिलहाल मैं अभी किसी लड़की को डेट नहीं कर रहा हूं। मैं अभी पूरी तरह से अपने करियर पर फोकस कर रहा हूं। जिससे मैं अपनी गेंदबाजी को और भी बेहतर कर सकू। और जीवन की ऊंचाइयों को छू सकूं जिसे मैं छूना चाहता हूं।

 

मोहम्मद सिराज की कुल संपत्ति (net worth)

 मोहम्मद सिराज की कुल संपत्ति लगभग $5 मिलियन डॉलर है हर भारतीय रुपए में इनकी कुल संपत्ति लगभग 40 करोड़ के करीब है।

2022 में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु द्वारा 7 करोड रुपए में खरीदा गया 

इनका सबसे बड़ा धन का स्रोत क्रिकेट है। मोहम्मद सिराज कई बड़े-बड़े विज्ञापनों में भी दिखाई दे चुके हैं । जिससे वह अच्छी खासी कमाई भी करते हैं।

मोहम्मद सिराज कोको कोला इंडिया घरेलू ब्रांड में भी नजर आ चुके हैं । जिसमें यह  thumbs up के विज्ञापन में जश्न मनाते हुए दिखाई देते हैं।

इसे भी पढ़े Mira Bai Chanu Biography In Hindi (मीरा बाई चानू जीवन परिचय )


Follow us: Instagram

Spread the love