Kl Rahul wife Height,Age,Family Biographi In Hindi (के .एल राहुल जीवन परिचय

Kl Rahul wife Height

Last Updated on September 13, 2022 by sahil mirza

Kl Rahul wife Height

आज हम बात करें । खेलों की तो दुनिया में सबसे अधिक महत्त्व क्रिकेट का दिया जाता है । क्रिकेट एक ऐसा खेल है दुनिया के सभी देशों को पसंद आता है। आज के समय में सबसे अधिक क्रिकेट प्रेमी भारत में  है। भारत में क्रिकेटरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है। भारतीय क्रिकेट टीम आज दुनिया में सबसे अच्छी क्रिकेट टीम मानी जाती है । इस टीम को इतनी ऊंचाई पर पहुंचाने का श्रेय कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को दिया जाता है ! जिसमें से एक खिलाड़ी के .एल. राहुल   है !  तो आज हम केएल राहुल के बारे में ही आपको बताने जा रहे

केएल राहुल का जीवन परिचय (kl Rahul biography)     Kl Rahul wife Height

के.एल. राहुल का पूरा नाम कन्नूर लोकेश राहुल है ! इनका जन्म 18 अप्रैल 1992 को बेंगलुरु कर्नाटक भारत में हुआ !यह Age 30 बर्ष के हो चुके है!  यह दाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर है ! उनके पिता का नाम के. एन. लोकेश और माता का नाम राजेश्वरी देवी है।

केएल राहुल Wiki / Bio 

पूरा नाम  कन्नौर लोकेश राहुल
जन्म  18 अप्रैल 1992
आयु Age  30 वर्ष 2022 तक
जन्म स्थान बेंगलुरु , कर्नाटक , भारत
ऊंचाई  height  5 feet 11 inch (177cm)
वजन weight  65 kg
पिता का नाम लोकेश
मां का नाम  राजेश्वरी
जीवनसाथी  प्रेमिका अथिया शेट्टी
 शैक्षिक योग्यता  स्नातक  बैचलर ऑफ कॉमर्स
विद्यालय  भगवान महावीर कॉलेज
पेशा क्रिकेटर
भूमिका  बल्लेबाज , विकेट कीपर
 आईपीएल टीम 2022  लखनऊ सुपर जॉइंट
आईपीएल टीम में भूमिका  कप्तान , बल्लेबाज , विकेटकीपर
आईपीएल price 2022 17 करोड़

इसे भी पढ़े Yuzvendra Chahal Wife, Age, Height, Family, NetWorth, Biography In Hindi

के.एल.राहुल शिक्षा(education)  

के.एल.राहुल के परिवार के सभी लोग शिक्षित है! उनके पिता एक सिविल इंजीनियर है। के.एल राहुल ने नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी इंग्लिश मीडियम विद्यालय में शिक्षा प्राप्त की   के.एल राहुल को बचपन से ही क्रिकेट खेलने से का बहुत शौक था। उनके पिता भी यही चाहते थे। कि हमारा बेटा क्रिकेट खेलें
इनको बचपन से ही उनके माता-पिता ने काफी सराहा है ! 10- 11 वर्ष की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था ।
क्रिकेट खेलने में बचपन से ही बहुत अच्छे थे।
इन्होंने अपने क्रिकेट खेलने की ! शुरुआत- बेंगलुरु क्रिकेट क्लब से की ! इसके बाद वह भगवान महावीर कॉलेज से बैचलर ऑफ कॉमर्स सपना ग्रेजुएशन पूरा किया ! Kl Rahul wife Height

निजी जीवन(private life) 

केएल राहुल बहुत ही शांत स्वभाव के हैं ! अभी तक किसी से भी उनका विवाद नहीं हुआ है! निजी जीवन की बात करें तो यह सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी को डेट करते हैं! इनको कई बार एक साथ ह देखा गया है!  केएल राहुल के फैन भी  अथिया शेट्टी को काफी ज्यादा पसंद करते हैं !  Kl Rahul wife Height

करियर की शुरुआत(career)

के.एल. राहुल की करियर की शुरुआत तब हुई।
जब उन्हें 2010 में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला। और कुल 143 रन बनाए
 उसके बाद IPL 2013 के option मे इनको रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने खरीदा । जिसमें कुल 5 मैचों में खेलने का मौका मिला।   5 मैचों में कुल 20 रन बनाए ।आईपीएल 2013 के सीजन में कुछ कमाल नहीं कर सके।
सन 2014-15 दिलीप ट्रॉफी मे साउथ जोन की तरफ से खेले। टेस्ट मैच की पहली पारी में 185 और दूसरी पारी में 130 रन का इसको बनाया। सिलेक्टरों ने इन्हें अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट के लिए सेलेक्ट कर लिया।
26 दिसंबर 2015 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला । इसके बाद भारत बनाम जिंबाब्वे  11 June 2016 से ODI डेब्यू किया ! और इसी सीरीज से 18 जून 2016 को अपना T20 डेब्यू किया। और इस तरह की  करियर की शुरुआत हो गई।
 केएल राहुल ओडीआई करियर(Kl Rahul ODI career)
केएल राहुल ने अपने अंतरष्ट्रीय ओडीआई करियर की शुरुआत। 11 जून 2016 को जिंबाब्वे के खिलाफ की। हरारे स्पोर्ट्स क्लब जिंबाब्वे में अपना पहला वनडे मैच खेला। जहां पर इन्होंने अपने पहले ही मैच में 115 गेंदो पर नाबाद 100 रन बनाए। भारतीय क्रिकेट टीम के पहले ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने अपने पहले ही मैच में शतक बनाया।
वनडे मैच में अभी तक  42 मैच खेले जिसमें 1634 रन 46.69 की औसत से रन बनाए । जिसमें 5 शतक और 10 अर्धशतक शामिल है।
केएल राहुल टेस्ट करियर(Kl Rahul test career)
राहुल ने अपना टेस्ट डेब्यू 26 दिसंबर 2014 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया। जहां पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इन्हे  कैप सौंपी। अपने पहले टेस्ट मैच में कुछ खास नहीं कर पाए । पहली पारी  में मात्र 3 रन बनाए और दूसरी पारी में सिर्फ 1 रन बनाया । और सिडनी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 110 रन बनाए। यह इनका पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट सत्तक था।
यह अभी तक 43 टेस्ट मैच खेल चुके हैं । जिसमें उन्होंने 35.37 के ओसत से कुल 2447 रन बनाए हैं।
 केएल राहुल T20 करियर(Kl Rahul T20 career)
केएल राहुल अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच 18 जून 2016 जिंबाब्वे के खिलाफ खेला ।
यह अभी तक 56 t20 मैच खेल चुके हैं । जिसमें  अभी तक 40.69 की औसत से 1831 रन बनाए हैं। T20 में इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 110 रन है।
 केएल राहुल आईपीएल करियर(Khel Rahul IPL career
केएल राहुल को आईपीएल में पहली बार 2013 में खेलने का मौका मिला। जब इन्हें रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु द्वारा खरीदा गया। 2013 में मात्र 5 मैच खेले जिसमें 10 की औसत से 20 रन बनाए।
2014 में इन्हें सनराइज हैदराबाद ने 1 करोड़ रुपए में खरीदा। 2014 में 11 मैच खेले जिसमें 20.75 क्या सच है 166 रन बनाए।
2015 में 9 मैच खेले 28.40 के औसत से 142 रन बनाए
2016 में इन्हें एक बार फिर से रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु द्वारा 1 करोड़ रुपए में  खरीदा गया। 2016 में 14 मैच खेले जिसमें 44.11 औसत से  397 रन बनाए और 4 अर्धशतक भी लगाए ।
2018 में किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा इन्हें ₹11 करोड़ रुपए में खरीदा गया ।यह सीजन के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने। 2016 में 14 मैच खेले और 54.91 औसत से 659 रन बनाए। जिसमें 6 अर्धशतक भी शामिल थे। और इनका highest score नाबाद 95 रन था।
2019 में 14 मैच खेले 53.90 के औसत से 593 रन बनाए जिसमें नाबाद 1 शतक और 6 अर्धशतक शामिल थे।
2020 में 14 मैच खेले और 55.83 औसत से 670 रन बनाए 1 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए। और highest score नाबाद 132 रन था।
2021 में 13 मैच में 62.60 के औसत से 626 रन बनाए जिसमें 6 अर्धशतक बनाए।
2022 में लखनऊ सुपर जॉइंट ने  ₹17 करोड़ रुपए में केएल राहुल को खरीदा। और लखनऊ सुपर जॉइंट की कप्तानी भी सौंपी गई।
के.एल. राहुल बेस्ट स्कोर(best score)
ODI                         112 RuN
Test                         199 Run
T20                         110 Run
भारतीय क्रिकेट टीम में स्थान
के.एल. राहुल भारतीय क्रिकेट टीम में एक ऐसे खिलाड़ी जिनको आप किसी भी स्थान पर खिला सकते हैं  यह जिस स्थान पर खेलने आते हैं उस स्थान पर अपना 100% सहयोग देकर जाते हैं
चाहे या 4 नंबर,5 नंबर या फिर ओपनिंग आए लेकिन अब हर प्रारूप   में ओपनिंग आते हैं लेकिन अब भारतीय क्रिकेट टीम में एक अच्छी जगह बना ली हैं!
दुनिया को यह साबित कर दिया है  की बह किसी भी खिलाडी से कम नहीं हैं! जब भी इन्हें मोका मिलता हे तो यह कुछ अच्छा करके दिखाते है!Kl Rahul wife Height
केएल राहुल कुल संपत्ति ( Kl Rahul net worth)
2022 में केएल राहुल की कुल संपत्ति 10 मिलियन डॉलर है। और भारतीय रुपए में उनकी कुल संपत्ति लगभग ₹75 करोड़ रुपए है।
इनकी  अधिकतर कमाई क्रिकेट से होती है। और विज्ञापनों से भी अच्छा खासा पैसा कमाते हैं
केएल राहुल की वार्षिक आय लगभग 18 करोड़ है।  इनकी मासिक आय। 1.5 करोड़ है ।

Followus: instgram


Spread the love