Khan Sir Wikipedia Biography In Hindi ( खान सर का जीवन परिचय )

Khan Sir Wikipedia Biography

Last Updated on September 12, 2022 by sahil mirza

                                                         Khan Sir Wikipedia Biography

खान सर का जीवन परिचय (Khan Sir biography)

2021 में खान सर के नाम और उनके धर्म को लेकर काफी ज्यादा विवाद हुआ। कई लोग इनको मुस्लिम धर्म के बताते है। वहीं कई लोग इनको हिंदू धर्म के बताते हैं। 2021 में खान सर का इंटरनेट पर एक फोटो बहुत वायरल  हुआ था। जिसमें यह हिंदू रीति रिवाज की तरह अपने माथे पर चंदन का तिलक लगाए हुए थे। और भगवा रंग की शेरवानी पहन रखी थी। नाम से तो यह मुस्लिम लगते हैं। लेकिन फोटो में जो तिलक लगाया था। उससे हिंदू लगते हैं। बस इसी कारण उनके नाम और धर्म को लेकर काफी ज्यादा विवाद हुआ। कई लोग इनका नाम अमित सिंह बताते हैं वहीं कई लोग इनका नाम फैजल खान बताते हैं।
 
लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट की माने तो इनका असली नाम फैजल खान है। और  इनका जन्म सन 1993 में गोरखपुर उत्तर प्रदेश में हुआ था। खान सर अपने अनूठी शिक्षण शैली के कारण पूरे भारत में प्रसिद्ध है। बह  छात्रों को शुद्ध देसी बिहारी भाषा और मजाकिया उदाहरण से समझाने का प्रयत्न करते हैं। इनकी पटना बिहार में एक शैक्षिक संस्था है जिसका नाम Khan GS research centre है। और इनका इसी नाम से एक युटुब चैनल भी है। जिस पर 16.8M subscriber हैं।
 
 

खान सर Wiki / Bio      Khan Sir Wikipedia Biography

नाम 
फैजल खान
जन्म
 1993
आयु age
 29 वर्ष 2022 तक 
जन्म स्थान
 गोरखपुर उत्तर प्रदेश
गृहनगर
 पटना , बिहार 
पेशा
 teacher और Youtuber
कोचिंग सेंटर का नाम
 Khan Sar GS research centre
यूट्यूब चैनल
पता
 किसान कोल्ड स्टोरेज साईं मंदिर के पास चक मुसल्लहपुर पटना बिहार 800006
नागरिकता
 भारतीय
धर्म
 मुस्लिम
शारीरिक विशेषताएं   
ऊंचाई height
  5 feet 7inch (168cm)
वजन weight
 70 kg 
रंग
 सांवला
बालों का रंग
 काला
आंखों का रंग
 काला
परिवार  
पिता का नाम
 ज्ञात नहीं
मां का नाम
 ज्ञात नहीं
भाई का नाम
 ज्ञात नहीं सेना में कर्नल
बहन का नाम
 ज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यता और शैक्षिक संस्थान  
शैक्षिक योग्यता 
विज्ञान में स्नातक (B.sc) और विज्ञान में मास्टर (M.sc)
विद्यालय
 गोरखपुर उत्तर प्रदेश का स्थानीय स्कूल
विश्वविद्यालय 
इलाहाबाद विश्वविद्यालय

इसे भी पढ़े Sachin Tendulkar Biography In Hindi (सचिन तेंदुलकर जीवन परिचय)

 खान सर का परिवार (Khan sir family) Khan Sir Wikipedia Biography

खान सर ने अपने परिवार के बारे में कभी खुलकर बात नहीं की है। लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया। मेरा जन्म एक संयुक्त परिवार में हुआ था। जिसमें मेरे चाचा चाची और हमारा पूरा परिवार एक साथ रहता था। हमारे पास बस एक छोटा सा कमरा था। जिसमें हमारा पूरा परिवार रहता था।
उनके पिता का तो नाम ज्ञात नहीं है। उनके पिता का कोई निश्चित काम नहीं था । वह कभी पाइप लाइन का काम करते थे और कभी अन्य काम। जिसके कारण इनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब थी। इनकी मां एक ग्रहणी है और इनका एक  भाई भी है। जो भारतीय सेना में कार्यरत है। Khan Sir Wikipedia Biography
 

 खान सर शैक्षणिक योग्यता (Khan sir education qualification)

खान सर ने अपनी प्राथमिक शिक्षा की शुरुआत । गोरखपुर उत्तर प्रदेश के स्थानीय स्कूल से की। इसके बाद यह अपनी स्नातक की शिक्षा के लिए। इलाहाबाद चले गए जो आज के समय में प्रयागराज हो गया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से इन्होंने विज्ञान में स्नातक B.sc की शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद उन्होंने इसी विश्वविद्यालय से विज्ञान में मास्टर डिग्री M.sc की डिग्री प्राप्त की ।
 
जब  यह इलाहाबाद में अपनी स्नातक की शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। तब इनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब थी। जिससे इनके बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। तभी अपनी शिक्षा को छोड़कर अपने घर वापस आना चाहते थे। तब इनके 3 सबसे करीबी दोस्त पवन, सोनू और हेमंत ने इन्हें अपना जेब खर्च देकर इनकी मदद की थी। इसीलिए खान सर आज भी अपने हर इंटरव्यू में अपने इन तीन दोस्तों के बारे में बात जरूर करते हैं।
 

 खान सर का प्रारंभिक जीवन (Khan sir early life style)

जब खान सर का जन्म हुआ था। तब इन से पहले इनके दो भाइयों की निमोनिया के कारण मृत्यु हो गई थी।  जब इनका  जन्म हुआ। तब यह भी निमोनिया से ग्रसित थे । इनके माता-पिता यह सुनकर बहुत ज्यादा चिंतित हो गए। लेकिन अच्छे उपचार के चलते खान सर बिल्कुल स्वस्थ हो गए। बचपन में यह बहुत ही शरारती थे। अक्सर  मोहल्ले के लड़कों के साथ आए दिन इनकी लड़ाई होती रहती थी। यह सैनिक परिवार से थे।
 
इसीलिए उनका बचपन से सेना में जाने का सपना रहा था। कक्षा 8 की शिक्षा के बाद इन्होंने सैनिक स्कूल में प्रवेश लेने के लिए NDA की परीक्षा दी। जिसमें यह अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण हुए। लेकिन बाद में इनका एक हाथ कुछ टेढ़ा होने के कारण उनको मेडिकल में अनफिट घोषित कर दिया गया ।और सेना में जाने का सपना भी टूट गया।
इसके बाद इन्होंने विदेश जाने के बारे में सोचा। जिसके लिए इन्होंने बिल्डिंग करने का प्रशिक्षण लिया लेकिन कुछ कारणवश यह विदेश भी नहीं जा पाए।  फिर स्नातक की पढ़ाई के लिए यह इलाहाबाद चले गए। जहां पर इन्होंने B.sc में स्नातक और M.sc में मास्टर डिग्री प्राप्त की Khan Sir Wikipedia Biography

 

khan sir patna
khan sir patna

इसे भी पढ़े Mohammed Siraj Net Worth,Age,Biography In Hindi(मोहम्मद सिराज जीवनी)

कैसे बने खान सर इतने बड़े अध्यापक? 

खान सर कभी भी अध्यापक बनना नहीं चाहते थे। उनका बचपन से ही आर्मी में जाने का सपना था। लेकिन मेडिकल में अनफिट होने के कारण उनका आर्मी में जाने का सपना टूट गया। जब बह इलाहाबाद में अपना ग्रेजुएशन पूरा कर रहे थे । तब उन्हें पैसों की बहुत दिक्कत होती थी। उनके दोस्त अपनी जेब खर्ची से निकाल के इनको पैसे दिया करते थे। इनका एक दोस्त था। हेमंत जो बच्चों को घर जाकर ट्यूशन पढ़ाया करता था ।
तब उसने इन्हें घर जाकर ट्यूशन पढ़ाने की सलाह दी और कुछ बच्चों के अभिभावकों से इन्हें मिलवाया। इसके बाद से उन्होंने बच्चों को ट्यूशन देना शुरू कर दिया।
जो बच्चे पढ़ने में बहुत  कमजोर थे । इनके पढ़ाने के बाद उनके भी परीक्षा में अच्छे नंबर आने लगे। यह देखकर अभिभावक बहुत खुश हुई। इनके पास पढ़ने के लिए और भी बच्चे आने लगे।
 
अपनी मास्टर डिग्री प्राप्त करने के बाद यह पटना आ गया। यहां पर इन्होंने एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाना शुरू किया। इसी कोचिंग सेंटर के मालिक ने इन्हें खान सर नाम दिया। हिंदी पढ़ाने का तरीका इतना सरल जाए और उदाहरण इतने मजेदार थे। जो छात्रों को एक बार में ही समझ आ जाते थे। कोचिंग सेंटर के सभी छात्र मुझे से पढ़ना चाहते थे।यह देखकर कोचिंग सेंटर के मालिक ने इन्हें निकाल दिया। 
 
खान सर ने 2018 में शुरू अपना  किया कोचिंग सेंटर ।
दूसरे कोचिंग सेंटर से निकलने के बाद खान सर ने 2018 में अपने दोस्त हेमंत के साथ मिलकर अपना कोचिंग सेंटर। Khan GS research centre शुरू किया । देखते ही देखते इनके कोचिंग सेंटर में छात्रों की भीड़ बढ़ने लगी। यह देखकर इनके विरोधी हमसे जलने लगे। कुछ शरारती तत्व ने इनके कोचिंग सेंटर पर बम से हमला कर दिया। इसमें इनके भाग्य का सहारा रहा। कोचिंग सेंटर और उसमें पढ़ने वाले छात्र सभी सुरक्षित बच गए। इस घटना से खान सर इतना डर गए कि उन्होंने अपना कोचिंग सेंटर बंद करने की ठान ली। तब इनके छात्र और कुछ कोचिंग सेंटर इन के साथ खड़े हुए। कोचिंग सेंटर में फिर से पढ़ाई शुरू की गई। Khan Sir Wikipedia Biography 
 

इसे भी पढ़े Mira Bai Chanu Biography In Hindi (मीरा बाई चानू जीवन परिचय )

खान सर ने ऑनलाइन पढ़ाना कब और क्यों शुरू किया
 जब 2020 में COVID 19 पूरे भारत में फैला। तब भारत सरकार के द्वारा पूरे भारत में  लॉकडाउन लगा दिया गया। जिससे इनका कोचिंग सेंटर लॉकडाउन के चलते बंद हो गया। तब उन्होंने अपने छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा देने की योजना बनाई । और 2020 में ही यूट्यूब पर Khan GS research centre नाम से एक युटुब चैनल बनाया। और अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करने लगे। इनके पढ़ाने सरलता और देसी बिहारी भाषा में मजाकिया उदाहरण छात्रों को बहुत समझ में आए। इसके अलावा जो लोग पढ़ाई नहीं करते थे वह भी इनके वीडियो देखने लगे। देखते ही देखते इनके वीडियो पर लाखों दर्शक आने लगे। 2022 में  इनके चैनल Khan GS research centre पर 16.8M सब्सक्राइबर हो गए हैं। 
 
 इसके बाद खान सर ने Khan Sir official नाम से एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अपने एक ऐप की शुरुआत की। जिसमें UPPSC, PCS, SSC, bank, railway, Air force, NDA, CDA, CAPF, CPO और अन्य कंपटीशन की तैयारी के कोर्स उपलब्ध है। इन सभी कोर्स का मूल्य मात्र ₹200 है। इतना सस्ता कोर्स खान सर के अलावा शायद और कोई उपलब्ध नहीं करवा सकता।

 

खान सर का विवाद (Khan sir controversy)
अक्सर खान सर विवादों में घिरे रहते हैं। कई बार यह विवादों में फस चुके हैं। यह पहली बार विवाद में जब आए । जब इन्होंने फ्रांस और पाकिस्तान के बीच में चल रहे विवाद पर अपना एक वीडियो अपलोड किया।  पाकिस्तान में हो रहे धरना प्रदर्शन में शामिल बच्चों को इन्होंने पंचर जोड़ने वाले और आतंकी के बच्चे कहा। भारत में एक विशेष समुदाय के द्वारा इन पर आरोप लगाया गया।
 
24 जनवरी 2022 को पटना रेलवे भर्ती परीक्षा में हिंसक प्रदर्शन भड़काने का आरोप लगाया गया। हिंसक प्रदर्शन के बाद जब छात्रों को बिहार पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया। तो छात्रों ने बताया कि हम खान सर का वीडियो देखने के बाद धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। जिससे इन पर हिंसा भड़काने का आरोप लगा।
बाद में खान सर ने सफाई देते हुए कहा। अगर हमने हिंसा भड़काई है । तो हमें गिरफ्तार किया जाए । और सारा आरोप उन्होंने रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) पर लगाया । और कहां रेलवे भर्ती बोर्ड ने स्नातक के छात्र और इंटरमीडिएट के छात्रों का परीक्षा परिणाम एक समान घोषित किया है। जिसके कारण इंटरमीडिएट के छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया है।
 
खान सर की कुल संपत्ति (khan sir net worth)
2022 में खान सर की कुल संपत्ति लगभग 5 से ₹6 करोड़ रूपए है। और इनकी मासिक आय लगभग 15 लाख रुपए है। इनकी वार्षिक आय लगभग 2 करोड रुपए है।
खान सर की कमाई का मुख्य स्रोत यूट्यूब , कोचिंग सेंटर और किताबें हैं। 

इसे भी पढ़े Sunny Leone Age Height Weight,Family,Biography In Hindi,(सनी लियॉन जीवन परिचय)

Spread the love