आज हम आपको बताते हैं ।की एक बच्चा कैसे बना 100 करोड़ हिन्दुस्तानियों का भगवान ये सचिन का बाल अवतार ही घुगराले बाल मासूम चहेरा और आंखों में एक अजीब सी चमक कैसे हुआ ये सब आज हम पढ रहे हैं सच्चू की सचिन बनने की चमत्कारी कहानी
सचिन तेंदुलकर का जन्म (birthday of sachin tendulkar)
सचिन तेंडुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को बांद्रा पश्चिम के कला नगर इलाके के साहित्य सहेबा सोसाइटी में बिल्डिंग उसकाल चौथी मंजिल के 7 नंबर फ्लैट में हुआ ! जन्म एक आम हिन्दुस्तानी की तरह ही हुआ। जब इनका जन्म हुआ था! तब इनके घर की आर्थिक स्थित ज्यादा अच्छी नहीं थी ! लेकिन इन्होने अपनी मेहनत और लगन से जीवन की उन उचाइओ को छुआ है !जो हर किसी के बसकी बात नहीं !
सचिन तेंदुलकर का परिवार(family) Sachin Tendulkar Biography In Hindi
सचिन के पिता जी का नाम रमेश तेंडुलकर था और इनकी माता का नाम रजनी था। सचिन तीन भाई बहन हे बड़े भाई अजीत और नितीन , बहन सबिताई हैं।
सचिन तेंदुलकर की शिक्षा(Sachin Tendulkar education)
किसी भी व्यक्ति को उसकी शिक्षा के अनुसार नहीं आंका जाना चाहिए। भारतवर्ष में ऐसे बहुत से लोग हुए हैं। जिन्होंने ज्यादा शिक्षा तो नहीं ग्रहण की। लेकिन अपने जीवन बहुत सफल हुए हैं।
ऐसे ही हैं। भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर जिन्होंने शारदाश्रम विद्यामंदिर मात्र कक्षा 12 तक की पढ़ाई की। जिसमें कक्षा 10 में 2 बार असफल भी हुए हैं।
उन्होंने बचपन से ही शिक्षकों को ज्यादा महत्व नहीं दिया। और सपना सहारा समय मैच की प्रैक्टिस में देते रहे। जिससे वह कक्षा 12 से आगे की पढ़ाई नहीं कर सके। लेकिन ऐसा लगता है। उन्होंने क्रिकेट के सभी विषयों पर पीएचडी की है। जिससे वह दुनिया के सबसे सफल क्रिकेटर बने। और क्रिकेट के भगवान के भगवान कहलाए।
सचिन तेंदुलकर के पत्नी और बच्चे (Sachin Tendulkar wife and children)
सचिन तेंदुलकर की शादी 24 मई 1995 को हुई थी। जब इनकी शादी हुई थी। तब इनकी आयु 22 वर्ष थी। उनकी पत्नी का नाम अंजली तेंदुलकर है। जो एक भारतीय बाल रोग विशेषज्ञ है।
इनका एक बेटा और एक बेटी है। जी बेटी का नाम सारा तेंदुलकर है। और उनके बेटे का नाम अर्जुन तेंदुलकर है। अर्जुन तेंदुलकर भी अपने पिता की तरह ही यह क्रिकेटर हैं।
जो बाएं हाथ के मध्यम गेंदबाज हैं। और वर्तमान में आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस में खेल रहे हैं। अभी तक इनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया है। इनके फैंस इनको मैच में खेलते हुए देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हांलाकि इनकी रिकॉर्ड देखते हुए या अपने पिता की तरह अभी तक इतने सफल क्रिकेटर नहीं बन सके हैं।
क्रिकेट खेलने की शुरुआत Sachin Tendulkar Biography In Hindi
आज हम लाए हे। सचिन के पहले मैच की भूमिक 15 नवम्बर
1989 ये बो तारीख है जो क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर ने अपना पहला कदम रखा । उस वक्त सचिन की उम्र मात्र 16 साल थी ये तो सब जानते ही की सचिन तेंडुलकर ने अपना पहला टेस्ट मैच पाकिस्तान के किलाफ खेला
पाकिस्तान ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी की अब हम आप को बताते है ! कि मैच में क्या हुआ। सलवार कामीच पहेने एक आदमी फील्ड में घुस आया और कप्तान कपिल देव से कहने लगा की पाकिस्तान से मैच क्यू खेला इस कहा सुनी में श्री कांत की जेब तक फट गई सचिन तेंडुलकर बताते है कि में पूरी तरह डर गया था। पाकिस्तान के बशीम अकरम और यूनुस की बोलिग। पाकिस्तान के 409 रन के जवाब में भारत सुरुआती विकेट मात्र 4 विकेट 41 रन पर ही आउट हो गए। 6नम्बरपर उतरे सचिन तेंडुलकर को जल्दी बैटिग का मौका मिल गया था!
सचिन तेंडुलकर कहते हैं। की में अकरम और यूनुस की बोलिग से हैरान और परेशान था मैं हर बोल पर अटैक शॉट खेलने का प्रयास कर रहा था पर ऐसा हो ही नही रहा था। मैने कभी इतनी तेज गेंद का सामना नहीं किया था। सचिन तेंडुलकर ने 28 मिनट की बैटीग में 24 बॉल पर 15 रन बनाए और bo आउट हो गए सचिन तेंडुलकर कहते है कि में घरेलू क्रिकेट में झंडे गाड़ कर आया था पर यहां एक पता चला की घरेलू क्रिकेट और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कितना फर्क था। Sachin Tendulkar Biography In Hindi
सचिन तेंदुलकर पुरूस्कार(awards to sachin tendulkar)
सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न से 2014 को सम्मानित किया गया सचिन तेंदुलकर कहते हैं।की यह हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत लम्हा था
सचिन जैसा कोई नहीं है सचिन को रिटायर होने के बाद सचिन तेंदुलकर को लॉरेंस 20 स्कॉटिंग मोमेंट 2000-2020 का ऑस्कर जर्मनी की राजधानी बर्लिन में हुए लॉरेस वार्ड्स स्पोर्ट्स कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर का नेम चुना गया जिसमे दुनिया के 25 खिलाड़ियों का नाम चुना गया था! Sachin Tendulkar Biography In Hindi
2 अप्रैल 2011 को मुंबई के बानखेड़े स्टेडियम में भारत के नंबर 1 बनते ही सचिन तेंदुलकर को खिलाड़ियों ने अपने कन्धे पर बिठा कर स्टेडियम का एक चक्कर लगवाया था
सचिन तेंदुलकर की बुक (Book)
सचिन तेंदुलकर के जीवन पर लिखी गई किताब उनके पूरे जीवन आधारित है।
क्रिकेट से सन्यास
सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के कैरियर में मुंबई के। बॉन खेड़े स्टीडियम में 16 नवम्बर 2013 को लिया था ये पल क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत दुख का दिन था इस दिन पूरा भारत देश रोया था