कौन हैं? जनरल बिपिन रावत(who is general Bipin Rawat)
General Bipin Rawat एक भारतीय सैन्य अधिकारी थे। जिनकी सेना में नियुक्त 16 December 1978 पांचवी बटालियन गोरखा राइफल्स में हुई थी। यह भारतीय सेना के 4 स्टार जनरल थे । और जनवरी 2020 से भारतीय सशस्त्र बलों के पहले चीफ आफ डिफेंस भी रहे। दिसंबर 2021 की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई। तब तक यह चीफ आफ डिफेंस के पद पर कार्यरत रहे।
जनरल बिपिन रावत Wiki / Bio
पूरा नाम
बिपिन लक्ष्मण सिंह रावत
जन्म
16 मार्च 1958
जन्म स्थान
पौड़ी, गढ़वाल जिला उत्तराखंड
आयु Age
63 वर्ष 2021 तक
मृत्यु
8 दिसंबर 2021
मृत्यु का कारण
हेलीकॉप्टर दुर्घटना
ऊंचाई height
5feet 10inch (174cm)
पिता का नाम
लक्ष्मण सिंह रावत
मां का नाम
ज्ञात नहीं
शादी
1985
पत्नी का नाम
मधुलिका रावत
बच्चे
2 बेटियां कृतिका और तारिणी
सेना में नियुक्त
16 दिसंबर 1978
कार्यकाल
1 सितंबर 2016 से 31 दिसंबर 2016 तक थल सेना उप प्रमुख
31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक थल सेना प्रमुख के रूप में
1 जनवरी 2020 से 8 दिसंबर 2021 तक चीफ ऑफ डिफेंस के रूप में
पुरस्कार
पदम विभूषण, विशिष्ट सेवा पदक, सेना पदक, युद्ध सेवा पदक और परम विशिष्ट सेवा पदक
जनरल बिपिन रावत जीवन परिचय (General Bipin Rawat Biography)
जनरल बिपिन रावत(General Bipin Rawat ) का जन्म 16 मार्च 1958लेकिन अभी यह वर्तमान में पौड़ी गढ़वाल जिले के उत्तराखंड में स्थित है। विपिन रावत का पूरा नाम विपिन लक्ष्मण सिंह रावत है। इनका परिवार हमेशा से भारतीय सेना से जुड़ा हुआ रहा है। इनके पिता का नाम लक्ष्मण सिंह रावत था। जो की पौड़ी गढ़वाल जिले के सैंजी गांव से थे । General Bipin Rawat Family
जनरल बिपिन रावत प्रारंभिक शिक्षा(General Bipin Rawat education)
जनरल बिपिन रावत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा की शुरुआत। कैंब्रियन हॉल स्कूल देहरादून से की। इसके बाद यह सैंट एडवर्ड स्कूल में पढ़ने के लिए चले गए।
और बाद में उन्होंने अपना दाखिला खड़कवासला स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में करा लिया। स्नातक की उपाधि देहरादून के भारतीय सैन्य अकादमी से प्राप्त की। स्नातक में प्रथम श्रेणी के लिए सोर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। और बाद में मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा अध्ययन विषय में एम,फिल की उपाधि मिली। और वही से प्रबंधन एवं कंप्यूटर अध्ययन का डिप्लोमा भी किया
जनरल बिपिन रावत का परिवार general Bipin Rawat family)
इनकी पत्नी का नाम मधुलिका रावत था। जनरल बिपिन रावत और इनकी पत्नी के पिता दोनों भारतीय सेना में कार्यरत थे। वे दोनों एक दसरे के बहुत अच्छे दोस्त भी थे। संयोग से दोनों के पिता ने इनका विवाह तय कर दिया।
इनका विवाह 1986 को हुआ था। इनकी दो बेटियां हैं। कृतिका और और तारिणी यह अपनी बेटियों से बहुत अधिक प्रेम करते थे।
जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत दोनों की मृत्यु दिसंबर 2021 एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हो गई थी।
जनरल बिपिन रावत की बेटियां(general Bipin Rawat daughter)
जनरल बिपिन रावत की दो बेटियां हैं। उनकी बड़ी बेटी का नाम कृतिका है । जिनकी शादी हो हो चुकी है। जो अपने पति और अपने एक बेटे के साथ मुंबई में रहती हैं। और उनकी छोटी बेटी का नाम तारिणी है । जो कि पेशे से एक वकील है। और दिल्ली में रहती हैं। General Bipin Rawat Family
जनरल बिपिन रावत सेना में नियुक्ति(inlistment in the army)
जनरल बिपिन रावत को सेना में जाने का बचपन से ही शौक था। वह देश के लिए बहुत कुछ करना चाहते थे। क्योंकि उनके पिता लक्ष्मण सिंह रावत लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर रह चुके थे। सेना की वर्दी मैं अपने पिता को देखकर यह अपने आप को भी गौरवान्वित महसूस करते थे । इसलिए इनको भी सेना में जाने का बहुत ही ज्यादा शौक था।
बिपिन रावत ने अपनी शिक्षा को पूरा करने के बाद। भारतीय सेना में जाने का सोचा। सन 16 दिसंबर 1978 को सेना में भर्ती होने का उनको अवसर प्राप्त हुआ। सन 1989 के पहले माह जनवरी में मिजोरम में प्रथम नियुक्ति प्राप्त हुई।
जनरल बिपिन रावत का कार्य करने का तरीका बहुत ही अलग था। जनरल बिपिन रावत भारत देश से बहुत ही प्रेम करते थे।
यह बात जून 2015 की है। मणिपुर में भारतीय सेना पर एक आतंकी हमला हुआ । जिसमें हमारे भारत देश के 18 सैनिक शहीद हो गए। जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया उसी दौरान सहयोग से। कमांडर बिपिन रावत ही थे । इनकी अगुवाई में यूनिट के पैरा कमांडो ने सरहद पार करके मैं म्यांमार में ऑपरेशन किया। जिसमें आतंकियों के 70 से ज्यादा आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया।
पहला (CDS)
जनरल बिपिन रावत को 2019 में भारत का पहला चीफ ऑफ डिफेंस बनाया गया।
इससे पहले या पद किसी को भी नहीं दिया गया था। इस पद का बनाने का मुख्य मकसद आर्मी नेवी ! और एयरफोर्स में सही तरीके से साथ मिलकर काम किया जा सके।
जनरल बिपिन रावत सम्मान(award)
जनरल बिपिन रावत को भारत सरकार तथा ! राष्ट्रपति के द्वारा अनेकों सम्मान से सम्मानित किया गया । जनरल बिपिन रावत की वीरता के लिए इन्हें