दुनिया बहुत कम लोग होते हैं। जो एक अच्छे मार्गदर्शक का काम करते हैं। एक ऐसे ही हैं। प्रेरक वक्ता motivational speaker सोनू शर्मा Sonu Sharma जिन्होंने लाखों युवाओं के लिए मार्गदर्शक का काम किया है। Sonu Sharma Net Worth
भारत में बहुत कम लोग ऐसे होंगे। जो शायद सोनू शर्मा को ना जानते हो। लेकिन फिर भी अगर आप नहीं जानते । तो चिंता ना करें मैं आपको बताता हूं। कौन है सोनू शर्मा Sonu Sharma एक प्रेरक वक्ता motivational speaker,व्यवसायी businessman,नेटवर्क विपणक network marketer,यूट्यूबर और डायमंड इंडिया ग्रुप के संस्थापक हैं।
सोनू शर्मा एक ऐसे प्रेरक होता है। जिनके पूरी दुनिया में यूट्यूब पर 8.83m subscriber हैं। जिनका हर वीडियो मिलियन में देखा जाता है।आज के समय में हर युवा किसी ना किसी समस्या से जूझ रहा है। और मानसिक तनाव से ग्रसित है। इनके मोटिवेशन से युवाओं में सकारात्मक सोच बढ़ती है। जिससे उनका मानसिक तनाव कम होता है। और अपने जीवन को और अधिक बेहतर बनाता है।
सोनू शर्मा का जीवन परिचय (Sonu Sharma biography) Sonu Sharma Net Worth
सोनू शर्मा का जन्म 11 नवंबर 1981 हरियाणा के फरीदाबाद शहर में हुआ। जब उनका जन्म हुआ था। तब इनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय थी। इन्होंने बचपन से ही अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को भलीभांति देखा है। इसीलिए Sonu Sharma बचपन से ही बड़े-बड़े सपने देखा करते थे। और उन सपनों को पूरा करने के लिए वह कड़ी मेहनत किया करते थे। Sonu Sharma Net Worth
सोनू शर्मा का परिवार (Sonu Sharma family)
सोनू शर्मा के परिवार के बारे में इंटरनेट पर कोई भी जानकारी मौजूद नहीं है। और ना ही वह कभी अपने परिवार और अपने माता-पिता के बारे में कोई बात करते। जिस कारण से उनके परिवार और उनके माता-पिता के बारे में कोई भी नहीं जानता।
कुछ सेमिनार में सोनू शर्मा ने अपने परिवार की आरती की स्थिति के बारे में तो बताया। उन्होंने बताया मेरा बचपन बहुत ही परिश्रम और कठिनाइयों में बीता है । मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब थी। लेकिन मेरे माता और पिता ने मेरी परवरिश और मेरी शिक्षा मैं कोई कमी नहीं आने दी। जिससे मैं अपने माता-पिता का सदा आभारी रहूंगा।
2006 में सोनू शर्मा ने शादी की इनकी पत्नी का नाम स्वाति शर्मा है। इनकी दो प्यारी बेटियां हैं। इनका परिवार बहुत ही खूबसूरत है। यह अपने माता पिता और पत्नी और दोनों बेटियों के साथ एक ही घर में रहते हैं।
सोनू शर्मा की शिक्षा (Sonu Sharma Education)
सोनू शर्मा ने अपनी शिक्षा की शुरुआत दयानंद पब्लिक स्कूल फरीदाबाद हरियाणा से की। जहां पर इन्होंने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा ग्रहण की।
आपने ग्रेजुएशन की शिक्षा डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ से की। जहां पर इन्होंने चार्टर्ड एकाउंटेंट प्राप्त की डिग्री प्राप्त की
सोनू शर्मा का करियर (Sonu Sharma career)
सोनू शर्मा एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। इन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई को करने के बाद 4-5 वर्ष तक अपने ही गांव फरीदाबाद में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाई। जिस दिन का खर्च निकलता था।
इसी समय नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ा हुआ एक व्यक्ति उनके पास आया। जिसने इन्हें network marketing के बारे में बताया। की कैसे लोग इस बिजनेस में लाखों रुपए कमाते हैं।
उसके बाद सितंबर 2004 में इन्होंने एक सेमिनार में भाग लिया। और 14सितंबर 2005 को Sonu Sharma नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ गए। जिस कंपनी में यह जुड़े थे। उस कंपनी का नाम Naswiz था। Sonu Sharma Net Worth
जब यह शुरुआती समय में नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़े थे। तब इस बिजनेस के बारे में बहुत कम लोग जानते थे। जब यह किसी के पास ID अर्थात किसी को इस बिजनेस में जोड़ने के लिए जाते थे। तब इनको इस बिजनेस का कुछ ज्ञान नहीं था। और 24 घंटे काम करने के बाद भी। किसी भी व्यक्ति को जोड़ने में सफल नहीं हो पाते थे।
यह सिलसिला इनके जीवन में काफी समय तक चला। लेकिन फिर भी इन्होंने हार नहीं मानी। आज के समय में सोनू शर्मा नेटवर्क मार्केटिंग के सफल बिजनेसमैन है।
के बाद इन्होंने कंपनी के कई सेमिनार में प्रेरक वक्ता motivational speaker के रूप में लोगों को प्रेरित किया। आज यह लाखों युवाओं को अपने सेमिनार में प्रेरित करते हैं।
इसी के साथ सोनू शर्मा एक अच्छे Youtuber भी हैं। इन्होंने अपना एक YouTube channel बनाया है। जिसमें यह अपने motivational video अपलोड करते हैं। और इनके YouTube पर 8.83M subscriber हैं। इनका हर लाखों लोग देखते हैं।
सोनू शर्मा 17 अप्रैल 2009 को डायनामिक इंडिया ग्रुप के फाउंडर बने
सोनू शर्मा पत्नी और बच्चे (Sonu Sharma wife and children)
Sonu Sharma की शादी 30 अप्रैल 2006 को हुई थी। इनकी पत्नी भुवनेश्वर की रहने वाली हैं। और इनका नाम स्वाति शर्मा है। इनकी बहुत ही प्यारी दो बेटियां भी हैं।जिनका नाम मुझे ज्ञात नहीं है। जैसे ही इनकी बेटियों का नाम मुझे ज्ञात होगा। मैं अपने ब्लॉग में उनका नाम प्रकाशित कर दूंगा
सोनू शर्मा की कुल संपत्ति (Sonu Sharma net worth)
जब सोनू शर्मा ने नेटवर्क मार्केटिंग में अपने करियर की शुरुआत की थी। उस समय नेटवर्क मार्केटिंग इन को इतनी अधिक सफलता नहीं मिली थी। इनका 1 सप्ताह का पहला चेक मात्र 26 हजार रुपए का आया था। लेकिन आज के समय में उनकी 1 सप्ताह की कुल कमाई लगभग 12 से 15 लाख रुपए होती है। जिसमें यह नेटवर्क मार्केटिंग ,यूट्यूब चैनल और सेमिनार से उनकी कमाई होती है।
2022 में सोनू शर्मा की कुल संपत्ति लगभग 6 मिलियन डॉलर है। और भारतीय रुपए में लगभग ₹50 करोड़ रुपए है। उनकी मासिक आय 45 से 50 लाख के करीब होती है। और वार्षिक आय लगभग 6 करोड़ रूपए है।